December 24, 2024

4 नगर निगमाें की 64 सीटाें के लिए मैदान में उतरे 319 प्रत्याशी

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 

प्रदेश के चार नगर िनगमाें में हाेने वाले चुनाव के िलए प्रमुख राजनीतिक दलाें कांग्रेस अाैर भाजपा के साथ-साथ अाजाद प्रत्याशी भी मैदान में उतर चुके हैं। अाज नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। कुल िमला कर चार नगर िनगमाें की 64 सीटाें के िलए 319 प्रत्याशियाें में चुनावी जंग हाेगी। हालांिक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 27 मार्च है, लेकिन जाे मैदान में उतर चुके हैं वे डटे भी रहेंगे। राज्य चुनाव अायाेग के मुताबिक धर्मशाला की 17 सीटाें के िलए 86, पालमपुर की 15 सीटाें के िलए 89, मंडी की 15 सीटाें के िलए 96 अाैर नगर िनगम साेलन की 17 सीटाें के िलए 48 उम्मीदवार रणभूमि में उतर गए हैं। सबसे अधिक मंडी नगर िनगम में 96 प्रत्याशी हैं, जबकि नगर िनगम साेलन में सबसे कम 48 उम्मीदवार। िजस तरह से उम्मीदवाराें ने नामांकन भरने में रूचि िदखाई है, इससे साफ जाहिर है िक चाराें नगर िनगमाें के चुनाव में मुकाबला काफी राेचक हाेने वाला है।