December 24, 2024

जिला परिषद् के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज ओक ओवर शिमला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर और हिमाचल प्रदेश जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश की सभी जिला परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शामिल थे।  मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को फेडरेशन की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद् पंचायती राज की सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी संस्था है और प्रदेश सरकार इसे और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने प्रदेश के जिला परिषद् संस्थानों को सुदृढ़ बनाने में गहरी रूची दिखाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का मानदेय बढ़ाने का आग्रह किया।  इस अवसर पर जिला परिषद्ों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने हिप्पा, शिमला में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी अपने विचार सांझा किए।