December 25, 2024

किन्नौर के रोला क्लीफ में टूरिज्म का होगा विकास

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर 

किन्नौर जिला के कल्पा उपमण्डल की रोघी स्थित रोला क्लीफ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने रोघी स्थित रोला क्लीफ के दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा प्रशासन द्वारा  सरकारी व निजी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक पग उठाए गए हंै।
उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर युवाओं को पर्यटन गतिविधियों में जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं। उन्होेंने कहा कि रोला क्लीफ में इको-पर्यटन के तहत पर्यटकों की सुविधा के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी ताकि पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होेंने वन विभाग को निर्देश दिए कि रोला क्लीफ पर हट बनाया जाए। इसके अतिरिक्त यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए वाच टाॅवर का निर्माण भी किया जाएगा ताकि हरे-भरे पेड़ों के बीच स्थित इस वाच टाॅवर से यहां आने वाले पर्यटक किन्नौर जिला की हिमाछंदित गगनचूंबी चोटियों सहित यहां के गांव व किन्नर कैलाश का दर्शन कर सकें। यहां तक पहुंचने के लिए पैदल चलने योग्य रास्ते का भी निर्माण किए जाएगा। इसके इलावा उन्होंने रोला क्लीफ के साथ लगते क्षेत्र में राॅक क्लाईबिंग और रिवर्स बंजी जम्पिंग व अन्य साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उपमण्डलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार, वन उपमण्डलाधिकारी रिजनाॅल्ड राॅयस्टन, तहसीलदार कल्पा विवेक व स्थानीय लोग भी उपायुक्त के साथ थे।