December 25, 2024

चीफ व्हिप ब्रागटा की डिक्शनरी में नहीं दलगत राजनीति शब्द

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड । शिमला 
पूर्व की धूमल सरकार में मंत्री रह चुके जयराम सरकार में चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा की िडक्शनरी में दलगत राजनीति शब्द ही नहीं हैं। प्रदेश के िकसी भी क्षेत्र में िकसान हाे या बागवान सभी की समस्याअाें का हल करवाने के िलए उन्हाेंने हमेशा से ही दलगत राजनीति से उठकर काम िकया। भाजपा में नरेंद्र बरागटा की वरिष्ठता काे देखते हुए इस वक्त कैबिनेट मंत्री का दर्जा िमलना चाहिए था, लेकिन टीम जयराम में जगह नहीं िमल पाई। दरअसल इस सरकार का कार्यकाल अब डेढ़ साल शेष रह गए हैं। वर्ष 2017 के िवधानसभा चुनाव में जब पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में अाई ताे जनता काे उम्मीद थी कि जुब्बल-काेटखाई से िवधायक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा काे मंत्री की कुर्सी िमलेगी, लेकिन उेसा नहीं हुअा। वर्तमान में वह चीफ व्हिप के पद पर हैं। खुद एक बागवान हाेने के नाते नरेंद्र बरागटा ने हमेशा से ही िकसान एवं बागवानाें के दर्द काे समझा अाैर िवधानसभा में भी अावाज उठाने में काेई कमी नहीं छाेड़ी।

चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने कहा िक मैं दलगत राजनीति से उपर उठकर क्षेत्र का िवकास कर रहा हूं। उन्हाेंने कहा िक पंचायत क्षेत्र में पांच नए कार्य जिसमें सड़क निर्माण, पानी एवं सिंचाई योजनाएं, युवक मण्डल भवन, महिला मण्डल भवन, खेल मैदान, श्मशान घाट, वर्षा शालिका जैसे कार्यों को पंचायतें प्राथमिकता के आधार पर करेगी। इस योजना के तहत पंचायतें अपने स्तर पर कार्य को पूर्ण करने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से ही गरीबाें के हक में रहते हैं। अधिकारियाें काे भी उन्हाेंने अवगत करवाया कि अगामी ग्रामसभा की बैठक में बीपीएल की सूची में उसी व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो जो उसका असली हकदार है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने वाली ग्रामसभा की पहली बैठक में इन सूचियों का आकलन करना आवश्यक है, जिससे गरीब, असहाय तथा दृघा में निचले स्तर पर रह रहे व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सके। मैंने अपने कार्यकाल में उपमण्डलाधिकारियों को लोगों की सुविधा के लिए जुब्बल तथा कोटखाई क्षेत्र में 15-15 दिनों तक तैनात किया है।
मेरा  एक ही उद्देश्य िवकास कार्याें में तेजी लाना
चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों में तेजी लाना है, इसके लिए मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जुब्बल-कोटखाई-नावर तीनों क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के दिलों में जो विकास के प्रति ज्वाला है, इस ज्वाला को मैं अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण करूंगा। उन्होंने सभी पंचायताें की जनता से अनुरोध किया कि वे निसंकोच होकर विकासात्मक कार्यों के लिए मुझसे मिले।
नरेंद्र बरागटा ने कहा िक खड़ा-पत्थर सैंज तक सड़क के लिए मैंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं नितिन गडकरी से 70 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृत करवाया है, जिससे इस सड़क में 12 पुल बनाए जाएंगे तथा सड़क के अन्य कार्य को पूर्ण किया जाएगा।
सेब सीजन में बागवानाें काे नहीं अाने देंगे काेई िदक्कत
नरेंद्र बरागटा ने कहा िक जुब्बल-काेटखाई-नावर क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं आने वाले सेब सीजन के दौरान हम अपनी फसल को विभिन्न मंडियों तक भलीभांति पहुंचा सके। इसके लिए मैंने विभाग को इस सड़क में पुलों को बनाने के दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा जल्द िकया जाएगा। उन्होंने कहा जल शक्ति विभाग द्वारा बरथाटा पंचायत में लगभग साढ़े तीन करोड़ की धन राशि से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजना तथा 83 लाख की धनराशि से नल से जल योजना के तहत पंचायत के लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

िशक्षा अाैर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहा मैं
चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने कहा िक मैं अपने क्षेत्र में िशक्षा अाैर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी िवकास करने में पीछे नहीं रहा। बरथाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए ईसीजी मशीन तथा बरथाटा पंचायत घर निर्माण के शेष कार्य के िलएमैंने बीते िदनाें  10 लाख रुपये की घोषणा की। मैंने सुजला में 25 केवी ट्रांसफार्मर को बढ़ाकर 33 केवी स्तरोन्नत तथा बरथाटा के 100 केवी को 250 केवी स्तरोन्नत करने के भी निर्देश दिए। नरेंद्र बरागटा ने कहा िक सरस्वती नगर काे जल्द ही सिंथैटिक ट्रैक अाैर अाॅडीटाेरियम िमलेगा।