December 25, 2024

स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को किन्नौर में रोडमैप तैयार

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, रिकांगपिओ 

प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर आज यहां उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राज्य स्तर पर 15 अप्रैल से आरंभ हो रही स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के मार्ग निर्देशिका (रूट-चार्टर) व कलस्टर को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले के तीनों उपमण्डलों कल्पा, भावानगर व पूह को स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, 2021 के लिए अलग-अलग कलस्टरों में बांटा जाएगा जिसके तहत नाको कलस्टर में सुमरा, शलखर, चांगो, नाको, हांगो, चूलिंग व लियो ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है और मुख्य कार्यक्रम नाको पंचायत घर के नजदीक लखांग मैदान में किया जाएगा।
इसी प्रकार पूह कलस्टर में नमज्ञयां, डूबलिंग, पूह, नेसंग, रोपा, ज्ञाबुंग व सुन्नम पंचायत को शामिल किया गया है तथा मुख्य कार्यक्रम गांधी मौहला स्टेडियम पूह में किया जाएगा।
मूरंग कलस्टर के तहत स्पीलो, कानम, लाबरंग, ठंगी, चांरग, मूरंग, रारंग, जंगी, लिप्पा, आसरंग, अकप्पा, रिस्पा तथा रिब्बा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है तथा स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम ट्रक यूनियन मैदान स्किबा में किया जाएगा।
उपमण्डल कल्पा के तहत 2 कलस्टर बनाए गए हैं। कल्पा कलस्टर के अंतर्गत मेबर, बारंग, पवारी, पूर्वनी, पांगी, खवांगी, तेलंगी, शुदारंग, दूनी, युवारंगी, कल्पा, रोघी व कोठी पंचायत को शामिल किया गया है तथा स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम रामलीला मैदान रिकांग पिओ में आयोजित किया जाएगा।
सांगला कलस्टर के तहत शौंग, सापनी, ब्रुआ, किल्बा, चांसू, कामरू, सांगला, थेमगरंग, बटसेरी, रकच्छम तथा छितकुल पंचायत को शामिल किया गया है तथा स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के प्रागंण में किया जाएगा।
भावानगर (निचार) उपमण्डल के तहत तीन कलस्टर बनाए गए हैं। टापरी कलस्टर के तहत मीरू, चगांव, उरनी, यूला, पानवी, पूनंग तथा रामनी ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है जबकि मुख्य कार्यक्रम टापरी स्थित सब्जी मण्डी ग्राउंड में किया जाएगा।
कटगांव कलस्टर के तहत यंगप्पा-1, यंगप्पा-2, कटगांव, काफनू, क्राबा व नाथपा ग्राम पंचायतों को लिया गया है। स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काफनू के प्रागंण में आयोजित किया जाएगा।
भावानगर कलस्टर के तहत निचार, सुंगरा, पौण्डा, बरी, तराण्डा, चोरा, छोटा-कम्बा, बड़ा-कम्बा व रूपी ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। मुख्य कार्यक्रम कला मंच ग्राउंड भावनगर में होगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, 2021 के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उपमण्डल स्तर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी/उपमण्डलाधिकारी नोडल आॅफिसर होंगे, जबकि कलस्टर स्तर पर गठित कमेटियों के नोडल आॅफिसर खण्ड विकास अधिकारी/ तहसीलदार होंगें।
उन्होंने उमण्डलाधिकारियों को स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा में पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, महिला मण्डल, युवक मण्डल व प्रत्येक कलस्टर के गणमान्य व्यक्तियों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 1971 में प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व प्राप्त होने के उपरान्त प्रदेश भर में हुए विकास के बारे में प्रदेश वासियों विशेषकर युवाओं को जानकारी देना है। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान विशेषकर किन्नौर जिला में उनके विभागों द्वारा पिछले 50 वर्षों में हुए विकास कार्यों की तुलनात्मक जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि जिले के युवा जिले में 50 वर्षों में हुए विकास के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार, उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी विद्याधर नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी सहित विभिन्न विभागों के उपाध्यक्ष उपस्थित थे।