December 26, 2024

लाहौल के पांच गांव में सफाई अभियान

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

लाहौल-स्पीति  में विभिन्न जगह जेसे की केलांग,योचे,दरचा,जिस्पा और चिका रारीक में जिला प्रशासन तथा महिला मण्डल द्वारा स्वत्छता अभियान चलाया गया । अभियान में शामिल जिला प्रशासन तथा महिला मंडल ने स्थानीय लोगों को गीले और सुखे कचरे के निपटान के बारे में जागरूक किया। बता दें कि 75 दिन तक चले स्नो फेस्टिवल के बाद लाहौल को स्वत्छ रखनें में लाहौल-स्पीति प्रशासन का यह एक छोटा सा कदम  है । जिलाधिश पंकज राय ने कहा कि 15 अप्रैल को यह स्वत्छता अभियान सम्पुर्ण लाहौल-स्पीति में चलाया जायेगा ताकी घाटी में कचरे का सही निपटान किया जाए। साथ ही पर्यटकों  से भी आग्रह किया जायेगा की वो लाहौल-स्पीति को साफ रखने के प्रयत्न में जिला प्रशासन का साथ दें। बरलचा दर्रा खुलने के बाद लाहौल-स्पीति में पर्यटकों का तांता सा लग गया है जिससे घाटी में गन्दगी  फेलने का आशंका बढ गयी है ।