December 27, 2024

पहाड़ाें पर बेकाबू काेराेना, सख्ती करने की तैयारी में सरकार

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल प्रदेश में बेकाबू हाेता काेराेना से सरकार अब िचंता में अा गई है। हालांकि प्रदेश के चार नगर िनगमाें में हाेने जा रहे चुनावाें के िलए सरकार अाैर संगठनाें काे काेराेना की काेई परवाह नहीं थी, लेकिन जयराम सरकार अाने वाले दाे िदनाें में ठाेस कदम उठा सकती है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नए स्ट्रेन की सूचना भी अाई है। उन्हांेने कहा िक िहमाचल की अर्थव्यवस्था प्रभावित न हाे इस तरह से बंदिशें भी लगाने बारे िवचार करेंगे। अभी टूरिस्ट्स पर िहमाचल अाने के िलए राेक लगाना संभव नहीं है। बतां दें िक 8 अप्रैल काे पीएम माेदी देश के सभी राज्याें के सीएम से वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करेंगे ताे हमारे सीएम जयराम ठाकुर िहमाचल की स्थिति के बारे अवगत करवाएंगे।