December 28, 2024

अनिल शर्मा और जयराम के बीच सियासी तकरार

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 

भाजपा िवधायक अनिल शर्मा के बयान से एक बार िफर िसयासी गरमाने लगी है। हालांिक िपछले कल अनिल शर्मा मंडी शहर में प्रचार के िलए िनकले ताे भाजपा नेताअाें काे भी िमर्ची लग गई। सीएम जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा से पूछा कि अाखिर िकसके िलए प्रचार कर रहे थे? जयराम ठाकुर ने कहा िक मैं अनिल शर्मा पर काेई िटप्पणी करना नहीं चाहता हूं, लेकिन उन्हें मालूम हाेना चाहिए कि उनकी भूमिका क्या है?