December 25, 2024

मिशन 2022 से पहले हांफा डबल इंजन 

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड । शिमला 

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री ने जयराम सरकार अाैर बीजेपी के िखलाई िसयासी माेर्चा खाेल िदया है। बीते िदनाें चार नगर िनगमाें के चुनावी नतीजे के बाद जयराम सरकार पूरी तरह से घबरा गई है। मुकेश अग्निहाेत्री ने कहा कि 2022 के िवधानसभा चुनावाें से पहले डबल इंजन काे िदन में भी तारे नजर अा रहे हैं, जबकि असली नजारे ताे प्रदेश की जनता िदखाएगी। उन्हाेंने कहा िक प्रदेश की सरकार काे संभालते हुए सीएम जयराम ठाकुर काे साड़े तीन साल से अधिक का समय हाे गया, लेकिन अाज तक अपने दम पर काेई भी िडसीजन नहीं ले सके। उन्हाेंेने कहा िक भाजपा सपना लेकर चल रही थी कि चाराें नगर िनगमाें में जीतेगी, लेकिन वाेटर्स ने भाजपा के अरमान पर पानी फेर िदया। अगले साल हाेने वाले िवधानसभा चुनावाें में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में अाएगी।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार काे कर्जे उठाने वाली सरकार का िखताब िमलना चाहिए। उन्हाेंने
कहा है कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे बारे स्पष्ट करे कि क्या यह समाप्त हो गया है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सदन में साफ़ तौर पर कहा है कि अब देश में कोई भी राज्य विशेष दर्जा प्राप्त राज्य नहीं रहा है। उन्होंने दलील दी कि प्रदेश सरकार को हक़ीक़त जनता के दरबार में रखनी चाहिए।  बजट के दौरान भाजपा विधायक लगातार दुहाई दे रहे थे की प्रधानमंत्री ने हिमाचल को विशेष तौर पर दर्जा दिया ताकी 90:10 के आधार पर फ़ंडिंग हो सके, लेकिन अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दो टूक कहा है कि 14वें िवत्त आयोग के बाद अब कोई राज्य विशेष राज्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फ़ंडिंग पेट्रन बदले जाने की बजह से ही सरकार क़र्ज़ों पर आश्रित होती जा रही है और जयराम सरकार ने प्रदेश को आर्थिक दिवालियेपन की तरफ़ धकेला है। यही नहीं मौजूदा सरकार सब से ज़्यादा क़र्ज़े उठाने वाली सरकार का ख़िताब हासिल करेगी। राष्ट्रीय राजमार्गों को तो पैसा ही नहीं दिया गया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र के इस व्यवहार की बजह से ही प्रदेश को क़र्ज़ा लेने की लिमिट बढ़ाने का क़ानून पास करना पड़ा। जबकि यह देनदारी केंद्र की थी और उसे क़र्ज़ उठा कर राज्य को राशि मुहैया करवानी थी। उन्होंने कहा कि जय राम सरकार अपने अंत तक 35 हज़ार करोड़ के क़र्ज़े उठा चुकी होगी, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय पैकेज भी नहीं जुटा पाई। फ़ोरेन फ़ंडिंग प्राजेक्ट्स जिन्हें बीत्ते साल बजट में आधार दिखाया था ओंधे मुँह गिरे। जयराम सरकार वित्तीय कुप्रबंधन का शिकार हो गई है। अगले साल जुलाई से जीएसटी का पैसा मिलना भी बंद होगा। उन्होंने कहा सरकार कर्मचारियों के वेतन आयोग की सिफ़ारिशें भी टाल रही है जबकि मुख्यमंत्री दो गज भी विना हेलीकाप्टर के नहीं चलते।

कानून व्यवस्था काे ट्रैक पर लाने में सरकार नाकाम
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्नहाेत्री ने अाराेप लगाया कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था काे ट्रैक पर लाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हाे चुकी है। उन्हाेंने कहा कि जिला ऊना अपराध की कैपिटल बनता जा रहा है। गगरेट के अंतर्गत जाडला कोयडी में 21 वर्षीय युवती जो पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी, उसकी हत्या कर शव को एक बैग मेंं भरकर दबाने का जो खौफनाक मामला सामने आया है, उसने सभी का झंझौर कर रख दिया है। यह एक आश्रम की घटना है और लोग आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी को फांसी तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार दावे तो बेटियों को लेकर करती अा रही है, लेकिन यहां बेटी काे बचाया नहीं जा सका। किस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया होगा, यह सोच कर सभी का दिल दहल उठता है। अग्रिहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में लगातार सामने आती अपराधिक वारदातों को देख उन्होंने डीजीपी को भी एक पत्र लिखा है और कानून व्यवस्था का जायज लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि अफसर केवल दफ्तरों में बैठने के लिए है तो कोई फायदा नहीं।

ऊना में दनदना रहा हर तरह का माफिया
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में हर तरह का माफिया दनदना रहा है। खनन माफिया पर नकेल करने के लिए 5 बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन उनका कोई महत्व नहीं है। जहां बैरियर लगे हैं, वहां से एक भी टैक्टर नहीं जाता है। प्रदेश के संसाधनों की लूट हाे रही है जबकि प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आ रहा है। मुकेश अग्निहाेत्री ने कहा िक संसाधनों की जब लूट होती है तो सरकार एक्शन में आती है, लेकिन यहां 1500 से अधिक ट्रक रोजाना जा रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तक मामला पहुंचा गया है जबकि प्रदेश सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने माफिया का खुली छूट दे रखी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि वर्ममान सरकार ने साढ़े 3 साल के कार्यकाल में जनता को केवल लारे लप्पे और झांसे दिए है। अब सरकार शराब नीति में बदलाव कर पैंट्रोल पंपों में शराब बेचना की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देवभूमि को देवधरा ही रहने दे और जो कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है, उस दिशा में आगे न बढ़े।

काेराेना के मामले में सरकार जिम्मेदार, दूसरों पर न फोड़ें ठिकरा
मुकेश अग्निहाेत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों से एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है। सरकार को चाहिए कि वह दलगल राजनीति से ऊपर उठकर विपक्ष को भी विश्वास में ले और चर्चा कर कोविड महामारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के यदि मामले बढ़ रहे है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार है। इसका ठिकरा किसी दूसरे पर नहीं फोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासक दल को भी कोविड नियमों को पालना करना होगा तभी अन्य भी उसे फॉलो करेंगे।