April 4, 2025

पढना लिखना अभियान योजना

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने  आज  प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय  द्वारा पढना लिखना अभियान योजना के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि यह अभियान स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा  रहा है। जिसका मुख्य  उदेश्य 15 वर्ष से अधिक आयु के उन निराक्षर व्यक्तियों को पढने लिखने के अवसर उपल्बध करवाना है। जो किन्ही कारणों से स्कूल नहीं जा सके या उन्हंे किन्हीं कारणवश स्कूल छोडना पडा है। ताकि इस आयुू-वर्ग के व्यक्ति अपने  जीवन में अलग-अलग  भाषाओं का ज्ञान और गणितीय समझ के साथ अपने कामों को बखूबी कर सके तथा सभी अपने जीवन की विभिन्न परिस्थितियोें में उचित तरीकों से  सही  निर्णय ले कर समाज में एक उपयोगी सदस्य की भूमिका निभा सके।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक किन्नौर अशोक नेगी ने बैठक को अवगत करवाया कि फरवरी माह में जिला किन्नौर में व्यस्क निरक्षर लोगों की पहचान के लिए प्राथमिक पाठशालाओं के शिक्षकों द्वारा सर्वे करवाया गया था तथा  जिले में 5345 व्यस्क निरक्षर  पाए गए। इनमें सभी युवा, वयस्क व प्रौढ शामिल है। लेकिन इस वर्ष प्रथम चरण में कुल 3141 वयस्क निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसके लिए 5 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।
उन्होनें बताया कि इस अभियान की शुरूआत 5 अप्रैल 2021 से  हो गई है जो की आगामी चार महीने तक चलेगा जिसमें 314 स्वंमसेवी व प्राथमिक शिक्षकों द्वारा निरक्षर व्यस्क लोग को शिक्षित किया जाएगा जिससे वे समाचार पत्र पढना, सडक सकेंत, फार्म भरना, जमा घटाना, गुणा भाग करना सीख सकें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सोनम नेगी, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा जोगिंन्द्र सिंह राव व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।