December 25, 2024

बीजेपी के ओंकार नैहरिया बने धर्मशाला नगर निगम के बाॅस

Spread the love

-निर्दलीय पार्षद सर्वचंद काे उपमहापाैर की कुर्सी

धर्मशाला। एमसी धर्मशाला काे नए मेयर अाैर िडप्टी मेयर िमल गए हैं। भाजपा के अाेंकार नैहरिया अब नगर िनगम के नए बाॅस यानी महापाैर हाेंगे। लबकि िनर्दलीय पार्षद सर्वचंद उपमहापाैर। अाज नगर निगम धर्मशाला में मेयर अाैर िडप्टी मेयर की ताजपाेशी के िलए प्रस्तावित कार्यक्रम था, ताे इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने यहां पहुंचकर रणनीति बनाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओंकार नैहरिया को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए निर्दलीय सर्वचंद गलोटिया और पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी के बीच मुकाबला हुआ। मतदान में सर्वचंद गलोटिया को 11 और देवेंद्र जग्गी को 6 मत पड़े। गाैरतलब है िक नगर िनगम धर्मशाला में बीजेपी के 8, कांग्रेस 5 अाैर िनर्दलीय पार्षद 4 हैं।