December 25, 2024

कोरोना के बीच हिमाचल में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आज  से शुरू हो गई दशवीं व बाहरवीं के अढाई लाख छात्र आज से परीक्षा दे रहे हैं कोरोना के मद्देनजर इस मर्तबा 90 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। ताकि सोशल डिस्टेंसिनग का पूरा ध्यान रखा जा सके। प्रदेश के 2300 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं हो रही है
हिमाचल में 1869 सिनियर सेकेंडरी स्कूल है जबकि 928 हाई स्कूल है। जिनके लिए लगभग 2300 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें 90 नए परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। जो विद्यार्थी कॅरोना पॉजिटिव होंगे उनके लिए बोर्ड अलग से डेटशीट जारी करेगा। सभी परीक्षा केंद्रों में आज सेनेटाइज़ेशन का कार्य चला हुआ है।