January 14, 2025

काेराेना संकट के 11 महीने बाद कल से स्कूल चले हम…

Spread the love

काेविड-19 प्राेटाेकाॅल के मुताबिक स्कूली बच्चाें की हाेगी निगरानी
काेई स्टूडेंट काेराेना पाॅजिटिव पाया गया ताे स्कूल 48 घंटे के लिए रहेगा बंद
द हिमाचल हेराल्ड। शिमला
काेराेना संकट के 11 महीने बाद अब प्रदेश के स्कूलाें में कल यानी साेमवार से राैनक लाैटेगी। राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार साेमवार से पांचवीं से लेकर जमा दाे तक की कक्षाएं शुरु हाेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी स्कूलाें के प्रवेश द्वार पर छात्राें की स्क्रनिंग की जाएगी उसके बाद ही कैंपस में आने की अनुमति दी जाएगी। बताया गया कि छात्राें काे स्कूल में आने के लिए अनिवार्य शर्त नहीं रखी गई है, लेकिन काेविवड-19 प्राेटाेकाॅल के मुताबिक निगरानी रखी जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के किसी बच्चे की काेराेना पाॅजिटिव रिपाेर्ट आती है ताे संबंधित स्कूल काे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं, बल्कि स्कूल का काेई भी स्टाफ काेराेना पाॅजिटिव पाया गया ताे उस स्थिति में भी स्कूल 48 घंटे के लिए बंद रहेगा। हालांकि 15 फरवरी से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल खुल रहे हैं, इसमें अभी कान्वेंट स्कूल प्रबंधनाें ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है। गाैरतलब है कि पिछले साल 23 मार्च काे पूरे देश में लाॅकडाउन शुरु हुआ था। उससे पहले ही हिमाचल सरकार ने 14 से 31 मार्च तक सभी स्कूल-कालेजाें में छुट्टियां कर दी थी। यानी 2020 का पूरा साल स्कूली बच्चाें की पढ़ाई ऑनलाइन हुई। ऐसे में अब संभावनाएं जताई जा रही है की इस साल शिक्षण संस्थानाें में हरेक गतिविधियां चलेंगी।