December 24, 2024

केहर बनकर बरसा मौसम, संकट में सेब, संजौली में गिरा 5 मंजिला भवन

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

 हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शिमला के नॉर्थ ओक संजौली में बारिश की वजह से निजी स्कूल की 5 मंजिला इमारत गिर गई है. शुक्रवार सुबह यह इमारत गिरी है. गनीमत है कि इसके गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बीती रात ही इस मकान को खाली करवा दिया गया था.दरअसल, इस भवन में एक निजी स्कूल चल रहा था. कुछ लोग इस भवन में रह रहे थे. भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था, जिसके चलते भवन को खतरा हो गया था. बीते दिन ही नगर निगम और जिला प्रशासन ने इस भवन को खाली करवा दिया था. भवन गिरने से वर्कशाप और साथ में लगते मकान को भी नुकसान पहुंचा है. इससे पहले, बीते शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने मौके का निरीक्षण भी किया था.