December 24, 2024

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री कोविड फंड में अंशदान किया

Spread the love
शिमला।   ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 50 हजार रुपये का चेक भेंट किया।  मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए वीरेन्द्र कंवर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारियों को इस फंड में उदारतापूर्वक अंशदान के लिए प्रेरित करेगा। इस धनराशि को आवश्यकता के समय गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपयोग किया जाएगा।