December 24, 2024

बंगाल में TMC की जीत पर प्रदेश कांग्रेस उत्साहित

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी की शानदार जीत पर पार्टी प्रमुख ममता के को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने भाजपा की अवसरवादी व ध्रुवीकरण की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है।
राठौर ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सत्ता रूढ़ भाजपा को केवल 2 राज्यों आसाम व पांडेचेरी में ही बहुमत मिला है।उन्होंने कहा  कि पश्चिम बंगाल,केरल व तामिलनाडु में तो भाजपा को  मुंह की खानी पड़ी है।
राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता को हराने के लिए जिस प्रकार से चुनाव प्रचार किया गया,सरकारी तंत्र का खुल कर दुरपयोग करते हुए लोगों में डर व भय का एक माहौल पैदा करने की पूरी कोशिश की गई।उन्होंने कहा कि भाजपा  ध्रुवीकरण की राजनीति अब ज्यादा समय तक नही चलने वाली।
राठौर ने देश मे बढ़ते कोरोना संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा को इन राज्यों में अपनी जीत की ज्यादा चिंता थी।सरकार ने देश मे बढ़ती ऑक्सीजन की किलत व  वेक्सिनेशन की कमी की ओर कोई ध्यान नही दिया।यही बजह है कि आज ऑक्सीजन व बेक्सिन को विदेशों से आयात करवाना पड़ रहा है।उन्होंने हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना से हो रही मौतो पर दुख व चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि भाजपा देश के नागरिकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।