December 24, 2024

किन्नौर प्रवेश से पहले चौरा में करना होगा पंजीकरण

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

देश व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर  देश के अन्य राज्यों तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों का किन्नौर जिला के मुख्य द्वार चौरा  पर ही पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस बारे आज उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आदेश जारी किए हैं जिसके लिए उपमण्डलाधिकारी निचार को उनकी परिधि में आने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का एक दल गठित करना होगा जो रोटेशन आधार पर 24 घंटे कार्य करेगा। यह दल देश के अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों का पंजीकरण करेगा तथा आवश्यक दस्तावेजों, कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र व 72 घंटे के भीतर ली गई कोविड रिपोर्ट का सत्यापन कर इसकी जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों व प्रशासन को एसएमएस/व्ह्टस ऐप ग्रुपों में तत्काल भेजेंगें। उपायुक्त ने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और यदि अति आवश्यक हो तभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाएं।