April 18, 2025

बस ऑपरेटर्स के समर्थन में उत्तरी युवा कांग्रेस

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल में हड़ताल पर चल रही निजी बसों को दोबारा सुचारू रूप से चलाने के लिए जब तक 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बस चलाने का नियम है तब तक निजी बस अपरेटर्स को टैक्स में छूट दे दी जाए या माफ किया जाए हिमाचल सरकार, ताकि आम जनता को भी परेशानी का सामना न करना पडे और बस अपरेटर्स को भी नुकसान न हो। नेगी निगम भंडारी ने कहा कि इस समय सरकार निजी बस आपरेटरों के ऊपर आर्थिक बोझ डाल रही है जिसका हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कडा विरोध करती है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से आदेश जारी हुए है कि बसों को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलाया जाए, जब बसे 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेगी तो ऐसी स्थिति में जो सरकार द्वारा टैक्स निजी आपरेटरों से लिया जाता है वह भी 50 फीसदी ही होना चाहिए परन्तु हिमाचल में स्थिति विपरीत बनी हुई है। नेगी ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार सरकारी बसों में सवारियां 100 फीसदी तक बिठाई जा रही है और दुसरी तरफ बोल रहे कि हम 50 फीसदी के साथ बसें चला रहे है। उन्हांेने कहा कि कानून सब के लिए एक ही तरह का लागू होना चाहिए। नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि जल्द से जल्द निजी बस अपरेटरों की मांगो को सुनें और इनकी हड़ताल को समाप्त करवाएं।