December 24, 2024

डीसी ने किया कोविड केयर सेंटर का निरिक्षण

Spread the love

द  हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज रिकांग पिओ के सरांय भवन में कोविड केयर सैन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सैन्टर में दाखिल कोरोना मरीजों के साथ भी वार्तालाप किया। उन्होंने कोरोना मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाओं संबंधी जानकारी भी दाखिल मरीजों से हासिल की।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों के लिए की गई व्यवसथाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि जो छुट-पुट कमियां हैं उनमें शीघ्र सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कोविड केयर सैन्टर में सफाई व्यवस्था व मरीजों को दी जा रही सुविधाओं में और सुधार लाने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड केयर सैन्टर में दाखिल अधिकतर रोगी ऐसे हैं जिनका आॅक्सीजन स्तर 90 से अधिक है। एक-दो मामले ऐसे हैं जिनका आॅक्सीजन लेवल 90 से नीचे है उनका चिकित्सकों द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है और यदि आवश्यक हो तो चिकित्सकों की सलाह पर ही उन्हें जिला कोविड अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया जाता है।
उपायुक्त ने इससे पूर्व क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत पीएसए आॅक्सीजन निर्माण संयत्र को स्थापित करने के स्थान का अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस आॅक्सीजन संयत्र में 1000 लीटर प्रतिमिनट की दर से आॅक्सीजन तैयार होगी। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन संयत्र से जेरेटिक वाॅर्ड व एक अन्य वाॅर्ड को निर्वाध आॅक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जब तक यह संयत्र लगता है उसी बीच हमारा अन्य सेटअप भी तैयार हो जाएगा ताकि रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस संयत्र के लग जाने से आॅक्सीजन सिलैण्डर पर निर्भरता भी कम हो जाएगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी, जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डाॅ. अशोक चन्द्र, तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, निगरानी अधिकारी डाॅ. कविराज, डाॅ. राजकुमार व डाॅ. अविनाश उपस्थित थे।