December 24, 2024

इग्नू में  2021 सत्र् के लिए Re-registration प्रक्रिया शुरू

Spread the love

शिमला।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र् जुलाई 2021 के लिए बैचलर/मास्टर डिग्री में द्वितीय/तृतीय वर्ष तथा सेमेस्टर पद्धति कार्यक्रमों के अन्तर्गत अगले सेमेस्टर में पुनः पंजीकरण (Re-registration)  प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अतः जुलाई 2020 (वार्षिक पद्धति) तथा जनवरी 2021 (सेमेस्टर पद्धति) में पंजीकृत सभी बैचलर/मास्टर डिग्री के छात्र अगले वर्ष/सेमेस्टर के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in  पर ऑनलाईन पंजीकरण 15 जून 2021 तक करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्रखलीणीशिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क कर सकते हैं।