August 16, 2025

किन्नौर में वेक्सिनेशन का शेड्यूल तय

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने आज यहां बताया कि किन्नौर जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का 24 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, पूह व निचार में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिये इस आयु वर्ग के व्यक्ति 22 मई दोपहर 2ः30  बजे से कोविड पोर्टल पर टीकाकरण के लिए स्थान का चयन व पंजीकरण कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि जिले मे 27 मई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरंग व कटगांव तथा 31 मई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ व रकच्छम में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कोविड पोर्टल पर स्लाॅट बुकिंग टीकाकरण की तिथि से दो दिन पूर्व दोपहर 2.30 बजे आरम्भ होगी।