December 26, 2024

सुरेश भारद्वाज ने ली वर्चुअल मीटिंग

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज नगर निगम शिमला के हाउस की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल तथा उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान एवं शहर के सभी पार्षदों द्वारा कोविड महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों तथा शहर में रह रहे अस्थाई तथा निर्बल लोगों को राशन, मास्क, सैनेटाइजर तथा रोजमर्रा के सामान का लोगों में वितरण किया गया, जोकि उत्कृष्ट तथा सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 1127 कर्मचारी शहर की सफाई के लिए इस महामारी के दौरान निसंकोच अपनी सेवा दे रहे हैं। उनके इस श्रम कार्य के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा उन सभी सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन प्रदान करने हुए अप्रैल से जून तक तीन माह के अंतराल में प्रत्येक माह 2-2 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कनलोग के शमशान घाट में कोविड के दौरान 4 शैड तथा 5 नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं, जिससे इस कोविड महामारी से लोगों को शमशान घाट में शवों का दाह संस्कार करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान कनलोग शमशान घाट में शवों को जलाने के लिए लकड़ी की सुविधा मुहैया करवाई है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला को कोविड महामारी से उत्पन्न कठिनाई का सामना करने के लिए आपदा प्रबंधन के माध्यम से 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है।
इस दौरान महापौर नगर निगम सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, निर्वाचित व मनोनीत समस्त पार्षदगण, आयुक्त नगर निगम शिमला आशीष कोहली उपस्थित थे।