July 4, 2025

लाहाैल के बाद अब हमीरपुर जिला हुआ काेराेना मुक्त

Spread the love

-हिमाचल में अभी 351 एक्टिव केस, मंगलवार काे 47 लाेग हुए स्वस्थ

द हिमाचल हेराल्ड। शिमला
लाहाैल-स्पीति के बाद अब हमीरपुर जिला भी काेराेना मुक्त हाे गया है। इस िजले में मंगलवार काे एक्टिव केस जीराे हाे गया। हालांकि राज्य में अभी काेराेना के केस अा रहे हैं, लेकिन हमीरपुर जैसे िजले में केस खत्म हाेना अपने अाप में खुश खबरी है। दाे सप्ताह पहले िजला लाहाैल-स्पीति में एक भी केस नहीं अाए। एेसे में अब िहमाचल के दाे िजलाें में काेराेना के एक भी एक नहीं हैं। गाैरतलब है िक अभी िहमाचल में 351 एक्टिव केस हैं। मंगलवार काे 46 लाेग स्वस्थ हुए। स्वास्थय िवभाग से िमली जानकारी के मुताबिक िबलासपुर में 19, चंबा 10, हमीरपुर काेई नहीं, कांगड़ा 77, िकन्नाैर अाैर कुल्लू 8-8, लाहाैल-स्पीति काेई नहीं, मंडी 84, िशमला 35, िसरमाैर 21, साेलन 16 अाैर िजला ऊना में अभी 73 केस एक्टिव हैं।