January 15, 2025

पीएमजीकेएवाई के तहत हिमाचल को 28644 मीट्रिक टन गेहूं और चावल आवंटित

Spread the love

-3258 किसानों से कुल 13040 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 

भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीअाई हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के 3258 किसानों से कुल 13040 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जो पिछले आरएमएस वर्षों के पूरे सीजन की तुलना में राज्य में चार गुना से अधिक है। इस खरीद के बदले किसानों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से न्यून्तम समर्थन मूल्य सीधे उनके खातों में 24 से 48 घंटे के भीतर 25.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान असाधारण स्थिति में भी यह उपलब्धि हासिल की गई है। भारतीय खाद्य निगम के एक प्रवक्ता ने पीआईबी को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 28644 मीट्रिक टन गेहूं और चावल 5 कि.ग्रा.प्रति व्यक्ति प्रतिमाह, मई और जून, 2021 के महीने के लिए, आवंटित किया गया था । उपरोक्त योजना के तहत, 16822.95 मीट्रिक टन गेहूं और 11821.61 मीट्रिक टन चावल मई और जून के लिए आवंटित किया गया, जो पहले ही लाभार्थियों को मुफ्त देने के लिए राज्य सरकार को जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई के लिए नियमित आवंटन एनएफएसए और ओडब्ल्यूएस के तहत खाद्यान्न भी समय पर जारी किया जा रहा है, जिसे पूरा किया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह जुलाई से नवंबर तक 42057.375 मीट्रिक टन गेहूं और 29554.025 मीट्रिक टन चावल हिमाचल क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है जिसके अन्तर्गत उठान का कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा।