January 14, 2025

ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य करें पंचायत प्रतिनिधि: सत्ती

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, रिकांगपिओ

हिमाचल  प्रदेश 6वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सती ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में जिला परिषद, पंचायत समिति के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान सभी पंचायती राज जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य करें ताकि लोगों द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी का सही प्रकार से निर्वहन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि लोगों को आप सभी से बहुत अधिक अपेक्षाएं रहती हैं। ऐसे में हम सभी जन-प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि हम लोगों विशेष कर मतदाताओं की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जहां हमें अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए वहीं समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के उन्मूलन के लिए भी लोगों को जागरूक करना चाहिए तभी सही अर्थों में विकास सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों को अपनी समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं का संरक्षण करने के साथ-साथ समाज में फैली बुराईयों जैसे छुआछूत, भ्रष्टाचार व बेटियों के साथ भेदभाव व अन्य कुरीतियों व बुराईयों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है परंतु हमें सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए जारी धनराशि का सही प्रकार से सदुपयोग करना चाहिए जिससे सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रोटोकाॅल, नियमों व दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें तथा ओरों को भी इसके बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि तभी हम कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दिए गए बहुमूल्य सूझावों व मांगों को वे प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगें ताकि इनका चरणबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित हो सके। सदस्यों ने पंचायती राज संस्थाओं के तकनीकी व अन्य पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया। सदस्यों ने इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में अनेक विकास योजनाओं को आरंभ करने का भी आग्रह किया। सदस्यों ने सभी जन-प्रतिनिधियों को समय-समय पर उचित प्रशिक्षण देने का मामला भी उठाया। उप-निदेशक योजना रविंद्र कुमार ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने इस दौरान सभी सदस्यों को वित्तीय साधन, अन्य आंकड़ों व सामान्य सूचना व सूझावों से संबंधित एक प्रश्नावली भी दी तथा आग्रह किया कि इसे भरकर आयोग को भेजें ताकि पंचायती राज संस्थाओं को उनके सूझावों के माध्यम से और सुदृढ़ किया जा सके।

इससे पूर्व सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा ने 6वें वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
बैठक में वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, पंचायत समिति निचार की अध्यक्ष राजवंती, उपाध्यक्ष पद्म मणी, कल्पा पंचायत समिति के अध्यक्ष गंगा राम, उपाध्यक्ष छैः डोलमा, पूह पंचायत समिति की अध्यक्ष इंदू किरण, उपाध्यक्ष अनिता, उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाती डोगरा, परियोजना अधिकारी, ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, पी.ओ. आई.टी.डी.पी विद्याधर नेगी, व निचार, कल्पा तथा पूह विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों सहित जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे।