December 24, 2024

एमएसएमई ग्राहकों को लाभ देगा एसबीआई

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
भारतीय स्टेट बैंक एमएसएमई क्षेत्र के विकास में हमेशा सबसे आगे रहा है। 15 जुलाई, 2021 को शिमला में एसबीआई एओ शिमला द्वारा एक एमएसएमई ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) सीएस शेट्टी ने की।  बैठक में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न उद्योगों के ग्राहकों ने भाग लिया। ग्राहकों को संबोधित करते हुए, सीएस शेट्टी ने सुझाव दिया कि मध्यम उद्यमों से बड़े कारपोरेट तक बढ़ने के लिए प्रमोटरों को मुख्य रूप से तीन बिंदुओं यानी काॅर्परेट गवर्नेंस, टेक्नोलाॅजी और इक्विटी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने ग्राहकों को योनो व्यवसाय और भारत क्राफ्ट सहित बेहतर एसएमई ग्राहक वितरण के लिए बैंक द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के बारे में बताया। बैठक के दौरान ग्राहकों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया गया और उनके सुझाव भी लिए गए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ओर से मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ सर्कल अनुकुल भटनागर, सीजीएम डेजिगनेट नेटवर्क चंडीगढ़ सर्कल बिनोद कुमार मिश्रा और डिप्टी जनरल मैनेजरए एओ शिमला वपन कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।