December 23, 2024

रोहडू के शीलगाँव में आगजनी

Spread the love

शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू तहसील के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र शीलघाट में वीरवार रात एक ढाबे सहित चार दुकानों में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक सिविल सप्लाई की दुकान सहित अन्य करीब 15 दुकानों को जलने से बचा लिया है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है।
बता दें कि सर्दी की वजह से शीलघाट में दुकानें जल्दी बंद हो जाती हैं। उक्त ढाबे और दुकानों को भी दुकानदार बंद कर घर चले गए थे। करीब साढ़े सात बजे दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। एक सिविल सप्लाई की दुकान सहित करीब 15 दुकानों को जलने से बचाया। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।