December 25, 2024

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण करने पर अधिक बल दिया जाए: स्वास्थ्य सचिव

Spread the love
द हिमाचलहेराल्ड , शिमला 
कोविड-19 के खिलाफ राज्य में चलाए जा रहे टीकाकरण महाभियान व संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की अध्यक्षता में आज यहां वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने पर अधिक बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए और आम लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए कुल लक्षित पात्र आबादी लगभग 55 लाख 23 हजार है, जिसमें से अब तक 39,29,428 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 70 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य में 13,26,434 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है। राज्य में अब तक कुल 52,55,862 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब केवल 30 प्रतिशत आबादी ही टीकाकरण के लिए शेष बची है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि किन्नौर व लाहौल स्पीति जिलों में संपूर्ण पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। चंबा में भी टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायतों का सहयोेग लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा, उप निदेशक एनएचएम डाॅ. गोपाल बैरी शिमला में उपस्थित थे, वहीं विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से अपने-अपने जिलों से बैठक में शामिल हुए।