December 23, 2024

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों की भोजन की चिंता दूर हुईः राजिंद्र गर्ग

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
हिमाचल प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री राजेन्द्र गर्ग ने आज मध्य प्रदेश के सांची में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है कि देश में कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखे पेट न रहे जिसके लिए उन्होंने विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों की चिंता करते हुए देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रारंभ की है। योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को इस वर्ष नवम्बर माह तक निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों की भोजन की चिंता दूर हुई है। गरीबों, मजदूरों, किसानों व जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं व चावल निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से कोरोना महामारी में जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना केंद्र सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण है। उन्होंने इस योजना को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा। राजिंद्र गर्ग ने लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने पौधरोपण भी किया। हिमाचल प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव सी. पालरासू, राज्य आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक ललित जैन भी इस अवसर पर मंत्री के साथ उपस्थित थे।