December 24, 2024

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास कर रही जयराम सरकार

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश व शिमला नगर के विकास को गति प्रदान करने के लिए सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। यह विचार आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समरहिल में 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला नगर में विकास के अनेक कार्य शिमला स्मार्ट सिटी व अमरूत योजना के माध्यम से किए जा रहे है। शिमला नगर के विस्तारीकरण के कारण उत्पन्न समस्याओं के निवारण के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश व केन्द्र सरकार से प्राप्त राशि के माध्यम से जहां शिमला शहर को 24X7 निरंतर पेयजल आपूर्ति, लोगों को पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाएं, सड़कों को चौड़ा करना इसके साथ-साथ शिमला शहर के सौंदर्यीकरण को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि जहां स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिले वहीं पर्यटक शिमला नगर की ओर आकर्षित हो सके। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन के निर्माण से जहां लोगों को सामाजिक, राजनीतिक अथवा पारिवारिक समारोह के लिए हॉल सुविधा मिलेगी वहीं समरहिल व आसपास के क्षेत्र के लोगों को पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसी बहुमंजिला भव्य भवन में वार्ड पार्षद कार्यालय भी निर्मित किया गया है, जिससे नगर निगम के संबंध में कार्य करवाने के लिए लोगों को वार्ड पार्षद की उपलब्धता इस भवन के माध्यम से सुनिश्चित हो सकेगी।  इस अवसर पर शिमला नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों का समान विकास सुनिश्चित कर वहां सड़क, पानी, स्वास्थ्य व अन्य निगम के अधीन आने वाले क्षेत्रों को सुविधा प्रदान की जा रही है।
समरहिल क्षेत्र की पार्षद शैली ने भवन निर्माण के लिए मंत्री व विभाग का आभार व्यक्त किया तथा विभिन्न चुनौतियों से उभरते हुए इस भवन निर्माण को पूर्ण करने में सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद किया।

 

इस अवसर पर पार्षद अर्चना धवन, डॉ. किमी सूद, विदुषी शर्मा, आशा शर्मा, पूर्ण मल, जगदीश सिंह बग्गा, सीमी नंदा, मीरा शर्मा, विवेक शर्मा, आनंद कौशल, तनुजा चौधरी, दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद प्रदीप कश्यप, सांगटी पंचायत के उप-प्रधान हेमन्त, महामंत्री गगन लखनपाल, राजेश भण्डारी, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली तथा संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज उपस्थित थे।