December 27, 2024

हिमाचल की बेटी रूबीना बनी बिग बॉस विनर

Spread the love

हिमाचल की बेटी रूबीना दिलैक बिग बॉस सीज़न 14 की विनर बन गई। पिछले साढ़े चार महीने से चल रहे बिग बॉस के सीजन 14 में रुबीना दिलैक के सिर पर ताज सज गया। उन्होंने राहुल वैद्य को पीछे छोड़ते हुए ये बाजी मारी है। ग़ौरतलब है कि रूबीना ज़िला शिमला के चौपाल क्षेत्र से सम्बंध रखती हैं।
बता दें कि फिनाले में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत फिनाले में पहुंचे थे। जिसमें से राखी सावंत ने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था। बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी। दर्शकों ने हर टास्क में दोनों के बीच झड़प देखी है। वहीं, अगर वोटिंग की बात की जाए तो रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य लगातार आगे-पीछे रहे हैं।