December 24, 2024

हिमाचल में कुष्ठ रोगियों का निशुल्क उपचार

Spread the love

शिमला। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुष्ठ रोगियों के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत रोगियों का निशुल्क उपचार करवाया जा रहा है।

प्रदेश में कुष्ठ रोग के 101 सक्रिय मामले हैं, जिनका निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कुष्ठ रोगियों को पेंशन सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=963361810921494&id=198049830786033