December 26, 2024

किन्नौर के सुन्नम-रोपा में कोरोना, 6 दिन के लिए स्कूल बंद

Spread the love

शिमला।

आज किन्नौर जिले में कोविड 19 के 167 सैंपल लिए गए जिनमें 4 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 163 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पॉजिटिव आने वालो में राजकीय पाठशाला सुन्नम के 14 वर्षीय दो छात्र, केंद्रीय विद्यालय रिकोंगपिओ से 41 वर्षीय पुरुष कर्मचारी व राजकीय पाठशाला रोपा से 39 वर्षीय महिला कर्मचारी शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेगी ने बताया कि सुन्नम पाठशाला में जिस कक्षा में ये विद्यार्थी पढ़ रहे हैं के विद्यार्थियों को 6 दिन की छुट्टी कर दी गई है।इसी प्रकार रोपा पाठशाला को भी 6 दिन के लिये बंद कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय का कर्मचारी पिछले 12 दिन से घर पर ही था तथा किसी के संपर्क में नहीं आया है।