December 26, 2024

विधानसभा बजट सत्र: सर्वदलीय बैठक में नहीं बनी बात, सरकार काे घेरने की तैयारी में विपक्ष

Spread the love

-17 िदनाें की िसटिंग, सदन में गूंजेंगे 880 सवाल, जनहित के मुद्दाें पर हाेंगी चर्चाएं

आरपी पी नेगी। शिमला
विधानसभा बजट सत्र काे शांतिपूर्वक चलाने के िलए स्पीकर िवपिन िसंह परमार ने सभी दलाें से सहयाेग मांगा, लेकिन बात बनती नजर नहीं अा रही है। वीरवार काे स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक अायाेजित की गई, ताे उसके तुरंत पश्चात िवपक्ष ने सरकार पर हमला बाेल िदया। एेसे में जाहिर है िक इस बार बजट सत्र में सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष के बीच जमकर हंगामा हाे सकता है। 26 फरवरी से 20 मार्च तक कुल 17 बैठकें हाेनी हैं अाैर 880 सवाल सदन में गूंजेंगे। सत्र से एक िदन पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, भाजपा की अाेर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, कांग्रेस की अाेर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सीपीआईएम से राकेश सिंघा और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष िवपिन िसंह परमार ने बताया कि सत्र में 2 गैर सरकारी सदस्यीय दिवस रखे गए हैं। इस बार भी कारोना के चलते 1200 की जगह 400 पास ही जारी किए गए है। सदस्यों की तरफ से अभी तक 650 तारांकित व 230 अतारांकित सवाल आ चुके हैं। इनमें से 530 प्रश्न ऑनलाइन आए हैं। अभी तक नियम 101 के तहत 4 विषयों पर चर्चा मांगी गई है जबकि 130 के तहत 2 चर्चाएं मांगी गई हैं।

झूठ की बुनियाद पर खड़ी है सरकार: मुकेश
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अाराेप लगाया कि सरकार सत्रों से भागती रही है। तीन साल से सरकार सत्र की बैठकें पूरी नहीं कर पाई है। सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है, झूठी घोषणाओं में माहिर है जबकि डिलीवरी में फेल है। कर्ज़ की बैशाखियों के सहारे चली हुई है। विपक्ष महंगाई, किसान आंदोलन सरकार के झूठ के मुद्दों को सदन में उठाएगा। मुकेश अग्निहाेत्री ने कहा िक जनहित के मुद्दाें पर िवपक्ष हमेशा से ही चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार के पास काेई जवाब नहीं हाेता।

काेराेना की मार से टूट चुका िहमाचल: िसंघा
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि हिमाचल कारोना की मार से टूट चुका है। किसान बागवान परेशान है, महंगाई चरम पर है। सरकार प्रदेश को अलग दिशा में ले जाना चाहती है। सरकार ये न समझे कि जनता के मुद्दों को सदन में उठाया नहीं जाएगा। सरकार के पास बहुमत है, लेकिन वह आम जनता की समस्याओं को हर स्तर तक उठाएंगे। उन्हाेंने कहा िक काेराेना संकट के दाैरान देश अाैर प्रदेश में महंगाई बढ़ी, बेराेजगाराें की संख्या में इजाफा हुअा, मगर सरकार इस अाेर काेई ध्यान नहीं दे रही है।

राज्यपाल के नाम रहेगा बजट सत्र का पहला िदन
बजट सत्र का अागाज राज्यपाल के अभिभाषण से हाेगा। गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय प्रदेश सरकार की उपलब्धियां सदन में प्रस्तुत करेंगे। शनिवार अाैर रविवार यानी 27-28 की छुट्टियां हाेंगी। उसके बाद पहली मार्च काे दाेपहर दाे बजे से सदन की कार्वाही शुरु हाेगी। उसी िदन पूर्व िवधायकाें समेत वर्तमान िवधायक के िनधन पर शाेकाेद्घार का अायाेजन िकया जाएगा।