January 9, 2025

बजट सत्र: सदन में हंगामा, बाहर गवर्नर का घेराव, मुकेश अग्निहाेत्री समेत 5 एमएलए सस्पेंड

Spread the love

-विपक्ष ने किया  राज्यपाल अभिभाषण का बहिष्कार
-मात्र 16 मिनट ही संबाेधन कर पाए बंडारू दत्तात्रेय

आरपी  नेगी । शिमला
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष  ने सदन में जमकर हंगामा किया। हालांकि परंपरा के मुताबिक बजट सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से हाेता है। सुबह ठीक 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरु हुआ  और  12 मिनट तक शांतिपूर्वक तरीके से सदन की कार्यवाही चली। उसके बाद ठीक 11 बज कर 13 मिनट पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री ने राज्यपाल के इस संबाेधन का विराेध किया। विपक्ष के सभी विधायक अपनी-अपनी सीटाें पर खड़े हुए और  नारेबाजी भी शुरु की। इस बीच ठीक 11 बज कर 17 मिनट पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण बंद कर चले गए। जैसे ही राज्यपाल सदन से राजभवन की ओर  निकलने लगे ताे बाहर विपक्ष ने उनके काफिले काे राेका। इस दाैरान सत्तापक्ष और  विपक्ष के विधायकाें में हाथापाई की नाैबत आई। माहाैल इतना गर्मा गया कि राज्यपाल की गाड़ी निकालने के लिए पूरी पुलिस फाेर्स लगी रही। माहौल फिर से तनावपूर्ण बन गया और स्पीकर विपिन सिंह  परमार ने फिर से सदन की कर्यवाही बुलाई। हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि सदन के स्थगित होने के बाद सदन बुलाया गया हो। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए बताया कि स्थगित होने के बाद 346 नियम के तहत दोबारा से सदन बुलाया गया है। विपक्ष की तरफ से कोई भी सदन में नही पहुँचा। इस घटना के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह  परमार सहित संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज व मुख्यमंत्री ने आज के दिन को शर्मनाक करार दिया व इसकी निंदा की मांग उठी की ऐसे हंगामा करने वाले सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। रूल-319 के तहत विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, हर्षबर्धन चौहान, सतपाल सिंह  रायजादा, सुंदर सिंह व विनय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया.