January 9, 2025

सदन के बाहर भी जारी रहेगा सरकार के खिलाफ जंग: मुकेश

Spread the love

-कहा, राज्यपाल काे जबरन झूठे अभिभाषण करने िदया

द हिमाचल हेराल्ड । शिमला
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री मुकेश अग्नीहाेत्री ने अाराेप लगाया िक जयराम सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है। उन्हाेंने कहा िक राज्यपाल का हम सम्मान करते हैं, लेकिन सदन में इस तरह के झूठे अभिभाषण काे पढ़ने िदया, इसके िलए सरकार ही दाेषी है। मुकेश अग्निहाेत्री ने कहा िक िपछले साल काेराेना महामारी के दाैरान ही भ्रषटाचार हुए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अाराेप लगाया कि सरकार सत्रों से भागती रही है। तीन साल से सरकार सत्र की बैठकें पूरी नहीं कर पाई है। सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है, झूठी घोषणाओं में माहिर है जबकि डिलीवरी में फेल है। कर्ज़ की बैशाखियों के सहारे चली हुई है। उन्हाेंने अाराेप लगाया िक प्रदेश सरकार में अनुभवी नेता की कमी है, िजसके कारण अाज िवपक्ष का अपमान हाे रहा है। मुकेश अग्निहाेत्री ने एेलान िकया कि जनविराेधी नीतियाें के िखलाफ सदन के बाहर भी जंग जारी रहेगी। उन्हाेंंने कहा िक हमारा प्रदर्शन सदन के बाहर था ताे सस्पेंड िकस बात के िलए? वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस िवधायक हर्षवर्धन चाैहान ने कहा िक राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के छह पेज पर अा गए थे अाैर एकदम अंतिम पन्ने पर चले गए। उन्हाेंने कहा िक िवपक्ष की मंशा गवर्नर के साथ बदसलूकी करने की नहीं थी।