December 24, 2024

बर्फ़बारी से 317 सड़कें बंद

Spread the love

शिमला।  हिमाचल में ताजा हिमपात के बाद एक बार फिर से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बर्फबारी के बाद 4 नेशनल हाईवे (NH) समेत 317 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे अधिक ऊंचाई वाले छह जिला शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू और किन्नौर में लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सड़क पर फिसलन बढ़ने से छराबड़ा कुफरी से फागू के बीच देर रात तक जाम लगा रहा।
सड़कें बंद होने की वजह से शुक्रवार सुबह अप्पर शिमला के ठियोग, मत्याना, नारकंडा, चौपाल, जुब्बल कोटखाई, रोहड़ू और किन्नौर में दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुओं की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। लाहौल स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 150 सड़कें, चंबा में 33, किन्नौर में 22, कुल्लू 25, मंडी में 19, शिमला में 72, सोलन में 1 सड़क बंद पड़ी है। इससे 300 से अधिक रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित हुई हैं। बसें न चलने की वजह से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।