December 24, 2024

यूक्रेन में फँसे हिमाचल के लोगों को सुरक्षित लाएँगे: जयराम

Spread the love

शिमला।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों की सुरक्षित वापसी के लिए हिमाचल सरकार प्रयासरत है। हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अभी तक 60 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है। सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में है। दूतावास से भी इसको लेकर चर्चा जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अभिभावकों से उन्होंने भी बात की है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को प्रश्नकाल शुरू होने से पहले यह मामला उठाकर सरकारी खर्च पर विद्यार्थियों की वापसी मांगी। कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षा का मामला गंभीर है।