January 8, 2025

नाैटंकी करने से बाज नहीं आते नेता प्रतिपक्ष: जयराम

Spread the love

-कहा, आज की घटना संसदीय मर्यादाओं के िखलाफ

द हिमाचल हेराल्ड । शिमला
बजट सत्र के पहले िदन िवपक्ष द्वारा िकए गए हंगामे के बाद सत्तापक्ष भी चुप नहीं रहा। सदन के नेता एवं सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस िवधायकाें पर जुबानी वार करने में काेई कसर नहीं छाेड़ी। सीएम ने कहा कि आज की घटना न केवल संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ बल्कि देश भर आज कांग्रेस विधायकों ने हिमाचल के नाम शर्मसार किया ही। कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है। अाज देश भर में कांग्रेस की एेसी हालात है। जयराम ठाकुर ने कहा िक यह केवल हताशा का ही परिणाम है। उन्हाेंने कहा िक विपक्ष के नेता केवल सुर्खियां बटोरने के िलए ऐसी नोटंकी करने से बाज नहीं आते। जयराम ठाकुर ने कहा िक राज्यपाल के अभिभाषण के दिन नियम-67 के तहत चर्चा करना बिलकुल नई कोशिश की जा रही है। उन्हांेने िवपक्ष काे नसीहत देते हुए कहा िक संसदीय गरिमा का पालन करना हाेगा। विपक्ष को अगर राज्यपाल के अविभाषण में कमी लगती है तो उसके लिए उनके के पास चार दिन का समय इस पर चर्चा के लिए था। बावजूद इसके विपक्ष का व्यवहार और हताशा लगातार चुनावों की हार है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा िक पंचायत चुनावों में हाल की हार ने कांग्रेस को इतना घृणित कार्य करने को मजबूर किया है। राज्यपाल जैसे उच्च पद की भी गरिमा का ख्याल नहीं करना उसकी जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है। सीएम ने तल्खी भरे शब्दों में कहा कि विधायक होना गौरव की बात है, लेकिन विधायक खुदा नहीं हैं।