August 16, 2025

ब्लाइंड मर्डर केस: एक तरफा प्यार में आसिफ ने की हत्या, थाने में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा

Spread the love

ऊना।  ऊना जिले के अंब के प्रताप नगर में पांच अप्रैल को 15 वर्षीय छात्रा के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी आसिफ मोहम्मद का छात्रा के घर में करीब एक साल से आना जाना था। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से छात्रा पर गलत नियत रखता था और बीते पांच अप्रैल को अपने गलत इरादों को अंजाम देने के लिए छात्रा के घर गया। इसी दौरान उसने जब छात्रा के साथ बदतमीजी की तो छात्रा ने उसे धक्का दे दिया।