January 3, 2025

बजट सत्र: सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच बढ़ सकता है गतिराेध, जारी रहेगा कांग्रेस का विराेध !

Spread the love

-साेमवार काे दाेपहर 2 बजे से शुरु हाेगी सत्र की कार्यवाही

आरपी  नेगी । शिमला
विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन यानि 26 फरवरी को राज्यपाल अभिभाषण के बीच सदन में हंगामा की ज्वाला अाैर भी भड़क सकती है। िवपक्ष क्षारा राज्यपाल के काफिले काे राेकना अाैर उसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री समेत 5 कांग्रेस िवधायकाें काे पूरे सत्र के िलए सस्पेंड िकया गया। िफर उसी सांय पांचाें िवधायकाें के िखलाफ एफअाईअार भी दर्ज की गई। एेसे में जाहिर है िक साेमवार से सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष के बीच गतिराेध बढ़ सकता है। हालांकि िवधानसभा स्पीकर िवपिन िसंह परमार सदन की कार्यवाही काे शांतिपूर्वक तरीके से चलाने की काेशिश करेंगे, लेकिन िवपक्ष अपनी िजद पर अड़ा रहेगा। बताया गया िक साेमवार काे सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस िवधायक दल की अहम बैठक हाेनी है, िजसमें पूरी रणनीति तैयार की जाएगी। गाैरतलब है िक नेताप्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री समेत पांच िवधायकाें काे सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं हैं। एेसे में अब देखना हाेगा कि साेमवार काे दाेपहर 2 बजे से शुरु हाेने वाले सत्र में िवपक्ष िकस मूड़ में िदखेगा?

बाली ने दी सत्तापक्ष-विपक्ष काे ऐसी सलाह
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को सलाह दी कि वे आपस में बैठकर मामले को सुलझाएं और एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर खेद जताएं। िशमला में मीडिया से अनाैपचारिक बात करते हुए बाली ने कहा कि उन्होंने कहा कि हंगामे के क्या कारण रहे और कौन-कौन इसमें शामिल थे, इस बात पर वह नहीं जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि हिमाचल एक देवभूमि है और पूरे देश में हिमाचल को शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में जाना जाता है। राज्यपाल एक संवैधानिक पद है और हमारा कर्तव्य है कि उनके सम्मान में कोई कमी ना हो और ठेस ना पहुंचे।

सुक्खू बाेले, जयराम सरकार की नाकामियाें का नतीजा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि विधानसभा प्रकरण सरकार की नाकामियाें का नतीजा है। यदि सरकार बातचीत के जरिए हल निकाल लेती तो ये नाैबत नहीं आती। शिमला में पत्रकारवार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा िक हंगामे के लिए भाजपा के नेताअाें ने उकसाया। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने विपक्ष के 5 सदस्यों पर कार्यवाही की जो राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस पार्टी कनूनी कार्रवाई के लिए लीगल एडवाइज ले रही है। विधानसभा सत्र को लेकर पार्टी कल विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाएगी।