January 4, 2025

2022 के चुनाव में पूरी ताकत झाेंकेंगे वीरभद्र, राहुल काे बताया बेहतरीन नेतृत्व

Spread the love

-कुठार से िशमला पहुंचते ही राजनीति हवाअाें काे रुख देने लगे पूर्व सीएम

शिमला। उम्र 87 साल अाैर मुख्यमंत्रित्व की छह पारियां खेल चुके पूर्व सीएम वीरभद्र िसंह 2022 का िवधानसभा चुनाव लड़ेंगे अाैर पार्टी की जीत के िलए पूरी ताकत झाेंकेंगे। िपछले कई िदनाें से कुठार में अाराम फरमाने के बाद िशमला वापसी पर उन्हाेंने राजनीतिक हलचल अाैर तेज कर दी। अपने िनजी अावास हाेलीलाॅज में मीडिया से अनाैपचारिक बातचीत के दाैरान वीरभद्र िसंह ने केंद्र की राजनीति में राहुल गांधी के नेतृत्व की वकालत की है। उनका मानना है कि वक्त के साथ राहुल गांधी और ज्यादा परिपक्व नेता बनकर उभरे हैं और कांग्रेस को िफर से केंद्र की सत्ता में लाने के लिए राहुल गांधी के पास ईमानदार नेतृत्व क्षमता भी है और अनुभव भी है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शासकीय के आज वक्त आ गया है कि सभी कांग्रेसजनों को अपनी निजी इच्छाओं और अपेक्षाओं को बुलाकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए एक नेतृत्व के नीचे खड़ा होना चाहिए और कांग्रेस को दोबारा राष्ट्रीय सत्ता में शिखर पर ले जाने के लिए काम करना चाहिए कांग्रेस की तिथि पर बोलते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि सियासत में ऊंच-नीच होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन कांग्रेस को कोई ना तो हाशिये  पर ले जा सकता है और ना ही कांग्रेस पार्टी को सिंगल आउट माना जाना चाहिए ।
वीरभद्र सिंह को पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस एक बार दोबारा वापसी करेगी और देश को कांग्रेस अपना नेतृत्व देगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त सभी को अपने शिकवे व शिकायतें बुलाकर कांग्रेस पार्टी की भलाई के लिए काम करना चाहिए।।
वीरभद्र  सिंह ने कुछ लोगों की नाराजगी को गैरवाजिब बताते हुए कहा कि वक्त के साथ सभी को समझौता करना चाहिए और यही सियासत का सत्य नियम भी है।

िवपक्ष के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार न हाे: वीरभद्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के घटनाक्रम पर बोलते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोगों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए और उनकी बातों को इतना तूल नहीं देना चाहिए क्योंकि विपक्ष का काम सरकार की कमियां निकालना होता है।  ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह मिल बैठकर कोई बीच बचाव का रास्ता निकालें जिससे सदन का गतिरोध समाप्त हो और सदन के भीतर सार्थक चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से खुद अपील करेंगे कि इस गतिरोध को खत्म करने की कोशिश की जाए ताकि हिमाचल प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों पर सदन में बातचीत हो और एक बढ़िया माहौल तैयार किया जाए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह जल्द ही विधानसभा पहुंचकर सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे और सदन में क्या चल रहा है उसको लेकर भी जानकारी हासिल करेंगे।