December 23, 2024

पुलिस पेपर लीक : बिलासपुर से पिता-पुत्र गिरफ़्तार

Spread the love

शिमला।। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब बिलासपुर के पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उन्हें पेपर बेचने के आरोप में एक अन्य दलाल को शिमला जिले से गिरफ्तार किया गया। अभी तक मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार पिता-पुत्र समेत तीनों को बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 मई तक रिमांड पर भेजा दिया गया है। आरोप है कि शिमला से गिरफ्तार दलाल ने छह लाख रुपये में प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया था।