April 3, 2025

दिल्ली-केलांग-लेह बस सेवा शुरू

Spread the love

(केलांग) सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण देश के सबसे ऊंचे मनाली-लेह मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने करीब आठ माह बाद बस सेवा शुरू कर दी है। पूरे सड़क मार्ग से इस बार समय से पहले ही बर्फ हटा दी गई है। रविवार को उपमंडलाधिकारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी केलांग प्रिया नागटा ने हरी झंडी दिखाकर बस को लेह रवाना किया।मार्ग से बर्फ हटाने के चलते केलांग-लेह रूट पर एचआरटीसी ने इस साल यह बस सेवा बीते साल के मुकाबले 50 दिन पहले ही शुरू कर दी है। पिछले वर्षों तक यह रूट जुलाई में ही बहाल हो पाता था। रविवार को केलांग से लेह के लिए सुबह पांच बजे रवाना हुई बस में 17 यात्री गए। यह बस लेह से लौटकर सोमवार सुबह केलांग से दिल्ली के लिए रवाना होगी।