December 27, 2024

सस्पेंड िवधायकाें के एजेंडे पर सत्तापक्ष-विपक्ष का कैटवाॅक

Spread the love

-निलंबन रद्द करने की िजद पर अड़ा िवपक्ष, स्पीकर ने अभी नहीं दी व्यवस्था
-सीएम जयराम बाेले, एेसी परिस्थितियाें में एफअाईअार ताे बनती है

 िशमला
राज्यपाल अभिभाषण के िदन हुए घटनाक्रम के बाद पूरे सत्र के िलए सस्पेंड हुए कांग्रेस के पांच िवधायकाें के एजेंडे पर सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष का कैटवाॅक जारी है। एक तरफ िवपक्ष िनलंबन रद्द करवाने की िजद पर अड़ा हुअा है ताे दूसरी तरफ सरकार गवर्नर से माफी मांगने की बात कर रही है। बजट सत्र के चाैथे िदन भी सदन की कार्यवाही शाेर शरावे के साथ शुरु हुई। िवपक्ष की अाेर से िवधायक जगत िसंह नेगी ने प्वाइंट अाॅफ अाॅर्डर कर िनयम 323 के तहत 26 फरवरी के घटनाक्रम पर व्यवस्था मांगी, लेकिन स्पीकर िवपिन िसंह परमार ने नहीं दी। इस बीच कांग्रेस िवधायकाें ने सदन में नारेबाी की अाैर वाॅकअाउट िकया। स्पीकर ने िवपक्ष से कहा िक प्रश्नकाल हाेने दाे उसके बाद िनयमाें के तहत व्यवस्था देंगे। िवपक्ष सदन से बाहर अाया अाैर कार्यवाही चलती रही। एेसे में जाहिर है िक जब तक कांग्रेस के पांच िवधायकाें काे अहाल नहीं िकया जाता तब तक िवपक्ष सरकार का बहिष्कार करता रहेगा। प्रश्नकाल समाप्त हाेने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने सदन काे संबाेधित करते हुए िवपक्ष के िखलाफ माेर्चा खाेल िदया। जयराम ने वाॅकअाउट की िनंदा की अाैर कहा िक संवैधानिक पद के साथ गलत व्यवहार करने वालाें पर एफअाईअार ताे बनती है। उन्हाेंने कहा िक उस िदन ताे िवपक्ष वाले काफी खुश थे कि हमने यह क्या कमाल कर िदया।