December 26, 2024

26 फरवरी प्रकरण: सदन में दिखाई जाए सीसीटीवी फुटेज, विपक्ष भी देखें

Spread the love

-कांग्रेस िवधायकाें काे सीएम जयराम ठाकुर का दाे टूक जवाब
-कहा, गवर्नर से माफी मांगे यही रास्ता है

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
पिछले चार दिनाें से सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष के मध्य चल रहे गतिराेध अभी तक भी नहीं थमा। सदन में िवपक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 26 फरवरी काे जाे भी प्रकरण सामने अाया उसकी सीसीटीवी फुटेज सदन में िदखाई जाए अाैर िवपक्ष भी इसे देखें। ताकि दूध का दूध, पानी का पानी सामने अाएगा। मुख्यमंत्री ने वीरभद्र सिंह के बयान पर कहा कि वीरभद्र सिंह वरिष्ठ नेता हैं अाैर हम उनका सम्मान करते हैं। इस सारे प्रकरण में हमारी कोई गलती नही हैं। विपक्ष से गलती हुई है उसे स्वीकार करना चाहिए अाैर राज्यपाल से माफी मांगनी चाहिए। िवपक्ष ने ही सभी मर्यादाओं का उलंघन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वो दौर देखा है जब हमें यहां से उठाकर जंगल मे फैंक दिया गया था। राज्यपाल ने अपना अभिभाषण खत्म भी नही किया था इससे पहले ही अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा कह दिया।