April 20, 2025

सदन में शांति, बाहर विपक्ष माैन

Spread the love

-बजट सत्र के पांचवें दिन  कार्यवाही से दूर रहे कांग्रेस के सभी एमएलए

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
विधानसभा बजट सत्र के पांचवे िदन भले ही सदन की कार्यवाही शांतिपूर्क तरीके से चली, लेकिन िबना िवपक्ष के वह माहाैल देखने काे नहीं िमला। िवपक्ष अाज पूरे िदनभर सदन के बाहर रह कर माैन रूप धारण कर बैठा रहा। राज्यपाल का रास्ता राेकने वाले पांच िवधायकाें की सस्पेंशन बहाली के िलए िवपक्ष िपछले चार िदनाें से अड़ा हुअा है, लेकिन सरकार इस िजद में हैं कि कांग्रेस के िवधायक राज्यपाल से माफी मांगे। यहां तक िक अाज के इस माैन धरने में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह भी शामिल हुए। वीरवार काे जब ठीक 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु हुई ताे सबकी नजरें िवपक्ष की सीटाें पर पड़ी, मगर यहां काेई भी सदस्य माैजूद नहीं थे। प्रश्नकाल चलता गया अाैर जनहित के सवालाें पर जवाब िमलते रहे। हालांकि िवपक्ष के सदस्याें के भी कई सवाल लगे थे, लेकिन उनकी गैर माैजूदगी में सारे के सारे सवाल यूं ही रह गए। अाज राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा का अंतिम िदन भी था अाैर सीएम जयराम ठाकुर ने जवाब भी िदया। एेसे में जाहिर है िक सदन में िबना िवपक्ष के जनहित के मुद्दाें पर काेई चर्चा नहीं हाे पाई। सदन में एक मात्र माकपा िवधायक राकेश िसंघा ने कुछ सवालाें के माध्यम से सरकार काे घेरने की काेशिश की। अब देखना है िक 6 मार्च काे िहमाचल का अाम बजट क्या िवपक्ष की गैर माैजूदगी में पेश हाेगा या सरकार पांच िवधायकाें की सस्पेंशन रद्द करवाएगी?