December 24, 2024

हिमाचल में चुनावी हार पर दिल्ली में मंथन करेगी बीजेपी

Spread the love

– राष्ट्रीय कार्यक़ारिणी की बैठक दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को होगी

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल में विधानसभा चुनाव हर चुकी बीजेपी अब दिल्ली में मंथन करेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली में 16-17 जनवरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी। अब तक भाजपा अपने सभी 74 मंडलों में समीक्षा कर चुकी है। इसके अलावा धर्मशाला में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों से पार्टी फीडबैक ले चुकी है।
बैठक में संगठन के शीर्ष नेतृत्व सहित हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल सहित कुछ नेता भी शामिल होंगे। यह कार्यसमिति ही तय करेगी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल भाजपा अध्यक्ष को कार्यकाल विस्तार दिया जाए या पार्टी में संगठनात्मक चुनाव करवाए जाएं।