December 24, 2024

सड़कों की गुणवत्ता के लिए विक्रमादित्य सिंह ने तैयार किया रोडमैप

Spread the love

-केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों का पैसा केंद्र से मांगेंगे
-खेल विभाग का जल्द बनेगा कैलेंडर

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए रुपरेखा तैयार कर दी है। क्वालिटी को बनाए रखने के लिए उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के तहत मिलने वाले बजट को केंद्र सरकार से मांगेंगे। इसके लिए वह केंद्रीय मंत्री नीतिन गढकरी से मिलेंगे और नाबार्ड, पीएमजीएसवाई और सीआरपीएफ के तहत मिलने वाले बजट जारी करने के लिए आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ खेल विभाग भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण स्तर तक खेल को बढावा देकर नशे को खत्म करेंगे। मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही निर्माण भवन शिमला में पीडब्ल्यूडी के सभी अफसरों के साथ बैठक करेंगे, ताकि राज्य में सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे।

 


खेल संघों में न हो राजनीति: सिंह
खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खेल संघों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होकंने कहा कि पिछली सरकार ने खेल नीति बनाने का डिंडोरा पीटा, लेकिन लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन वीरभद्र सरकार के समय ही खेल नीति बनी थी। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल एसोसिएशन में पदाधिकारियों का कार्यकाल फिक्स होनी चाहिए। आने वाले समय में स्पोर्ट्स पर बात करेंगे।