August 16, 2025

डा. सोनम नेगी होंगे सीएमओ किन्नौर

Spread the love

शिमला। स्वस्थ्य विभाग ने दो स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. सोनम नेगी अब सीएमओ किन्नौर होंगे। जबकि सीएमओ किन्नौर डा. रोशन लाल का तबादला सीएमओ लाहौल-स्पीति के लिए किया गया। स्वस्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने इस संदर्भ में आज अधिसूचना भी जारी कर दी।